अनारक्षित यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लाइन पर लगने का झंझट खत्म, कोड स्कैन कर ऐसे बनाएं

सार



  • काठगोदाम, हल्द्वानी समेत कई स्टेशनों पर लगाए गए हैं क्यूआर कोड

  • यूटीएस ऑन मोबाइल एप से स्कैन होगा और आर-वॉलेट से होगा भुगतान



 

विस्तार


रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए अनारक्षित यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट खुद बनाने की प्रक्रिया को और सरल कर दिया है। यात्री लाइन में लगे बिना ही रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के पास लगाए गए क्यूआर कोड को यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन से स्कैन करके टिकट बना सकेंगे। टिकट के पैसों का भुगतान यूटीएस एप में मनी ऑप्शन (आर-वॉलेट) के जरिए होगा।
 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू ने बताया कि यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल एप से पेटीएम और यूपीआई जैसे एप की तरह क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट ले सकेंगे। स्टेशन परिसर में भी टिकट क्यूआर कोड स्कैन करके बनाया जा सकेगा। आर-वॉलेट को रिचार्ज करने पर पांच प्रतिशत का बोनस भी मिलेगा। यह सुविधा मंडल के 27 रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है। इनमें लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।